Home Science Government Jobs, होम साइंस गवर्नमेंट जॉब्स

नमस्कार दोस्तों अगर आपने  होम साइंस से पढ़ाई की है, और गवर्नमेंट जॉब के लिए सर्च कर रहे हैं, तो आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Home Science Government Jobs  में आप कैसे करियर बना सकते हैं तो पूरी जानकारी लेने के लिए आप हमारी पोस्ट में लास्ट तक बन रहे.

Table of Contents

होम साइंस से क्या-क्या बन सकते हैं?

अगर आप भी होम साइंस के स्टूडेंट है, और होम साइंस से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन करके सर्च करते हैं, कि होम साइंस से क्या-क्या बन सकते हैं तो यहां पर मैं इस पोस्ट में बताऊंगा कि की आप कौन-कौन से कार्य कर सकते हैं. गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जो निम्न है –Interior decorator, Dress designer, Dietitian, Mahila Bal Vikas Adhikari, Teachers आदि.

इंटीरियर डेकोरेटर

अगर आप होम साइंस से क्या-क्या बन सकते हैं, सर्च कर रहे हैं, तो उसमें मुख्य एक कार्य है, जो कि है इंटीरियर डेकोरेटर जिसमें डेकोरेशन से जुड़े सभी सेवाएं जैसे कहीं कोई घर बन रहा है, इमारत बन रही हो या नए मकान बन रहे हो उसको एक खूबसूरत तरीके से डिजाइन करना, वही इस डेकोरेटर का मुख्य काम होता है.

ड्रेस डिजाइनर

अगर आपकी रुचि फैशन की दुनिया में है, तो आप फैशन डिजाइनिंग का या ड्रेस डिजाइनिंग का कार्य कर सकते हैं. क्योंकि फैशन डिजाइनिंग सांस्कृतिक और सामाजिक व्यवहार से प्रभावित होते हैं. और समय-समय पर हर जगह बदलते रहते हैं, और फैशन की दुनिया में तरह-तरह के डिजाइन करने में विभिन्न तरीकों से काम करते हैं.

डाइटिशियन

अगर आपने होम साइंस कर रखी है, और आपकी रुचि भोजन के संबंध में है, तो आप एक डाइटिशियन का काम आराम से कर सकते हैं. जिसमें आपको पेशेंट की न्यूट्रिशन संबंधित समस्याओं का आकलन करना होता है. उसके अलावा और भी काम होते हैं. जैसे की उनका डायट चार्ट तैयार करना, उनका हेल्थ ट्रीटमेंट करना, और उसके अनुसार भोजन संबंधित पोषण से बेसिक नियमों की जानकारी उनका समय-समय पर देते रहना वह सब एक डाइटिंग का जिम्मेदारी होता है.

महिला बाल विकास अधिकारी

महिला विकास अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान या अन्य किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है. भले ही वह 12वीं में कोई भी सब्जेक्ट ले लेकिन ग्रेजुएशन में पास होना जरूरी है, तो महिला बाल विकास अधिकारी का आवेदन कर सकता है, और इसमें जो सैलरी मिलती है ,वह 5 से 10000 प्रतिमा मिलती है.

टीचर 

अगर कोई छात्र होम साइंस से पोस्टग्रेजुएट की डिग्री लेकर टीचिंग लाइन में जाना जाता है, तो उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि वह किसी भी प्राइमरी स्कूल या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर बन सकता है, अगर वही वह phd की डिग्री दे देता है, तो किसी भी कॉलेज में आराम से किसी प्रोफेसर की जॉब का सकता है.

बीएससी Home Science Government Jobs

अगर आपको होम साइंस से बीएससी किया हुआ है तो आप से इस क्षेत्र में या उसे रिलेटेड क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं और बीएससी Home Science Government Jobs से रिलेटेड कुछ लोकप्रिय क्षेत्र मैं नीचे उस के बारे में बताया है जो कि इस प्रकार है:

आहार विशेषज्ञ, परिवार नियोजन सलाहकार, कपड़ा प्परिधान डिजाइनर, मानव विकास, खाद्य वैज्ञानिक, पोषण विशेषज्ञ, बेबी केयरटेकर, चाइल्ड केयर गिवर, रसोईया सेफ, शिक्षक आदि।

आहार विशेषज्ञ

आप आहार विशेषज्ञ बन सकते हैं, और इसमें अपना शानदार के लिए भी बना सकते हैं. इसमें आपको लोगों के डाइटिशियन और पोषण का ध्यान देना होगा पोषण विशेषज्ञ सामान्य रूप से लोगों को स्वस्त खाना खिलाने की चलते हैं, उनकी मदद करते हैं जिसे उनके स्वास्थ्य अच्छा रहे.

परिवार नियोजन सलाहकार

अगर आप Home Science Government Jobs देख रहे हैं, तो उसमें एक एक विशेष जॉब है, परिवार नियोजन सलाहकार जिसके तहत आप लोगों को परिवार नियोजन के बारे में समझ सकते हैं, या नहीं एक व्यक्ति को कितने बच्चे पैदा करना चाहिए और उनके पास बच्चे ना पैदा करने का विकल्प के बारे में बताना चाहिए.

कपड़ा परिधान डिजाइनर

अगर आपकी रुचि फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में ज्यादा है, और आप बीएससी होम साइंस जॉब देख रहे हैं, तो आप कपड़ा परिधारण डिजाइनर बन सकते हैं, इसके बारे में मैंने ऑलरेडी ऊपर पोस्ट में लिख रखा है कृपया जाकर उसे आप देखें.

मानव विकास

होम साइंस से बीएससी करने के बाद  बाल विकास में आवेदन कर सकते हैं, इसके बारे में मैंने ऊपर अपनी पोस्ट में एलईडी बता रखा .कृपया उसे जाकर आप पढ़े, उसके अलावा जो भी आपको जानकारी चाहिए आगे मैं उसे डिटेल में बताया हुआ है.

Khadya vaigyanik

अगर आपने बीएससी होम साइंस से 3 साल का कंप्लीट किया हुआ है, तो अब खाद्य वैज्ञानिक क्षेत्र में आवेदन कर सकते हैं क्योंकि यह पाठ्यक्रम छात्रों को खाद्य विज्ञान से संबंधित सभी तकनीक से परिचित कराते हैं.

बेबी केयरटेकर

अगर अपने गृह विज्ञान से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है, तो आप कुछ बातों का ख्याल रख कर एक बच्चे केयरटेकर भी बन सकते हैं. जिनमें कुछ बातें आपको ख्याल रखती पड़ेंगे. जैसे बच्चों को जाने में थोड़ा समय देना पड़ेगा, बच्चों का डायपर चेंज करना सीखना पड़ेगा, बच्चों को खिलाना खाना खिलाना सीखना पड़ेगा,

बच्चों के सोने के रुटीन के बारे में पता करना पड़ेगा, उनके खेलने के समय की एक्टिविटी में शामिल होना पड़ेगा, और उन्हें डेली स्टोरी सुननी पड़ेगी और बच्चों को बार-बार चेक करते रहना पड़ेगा की  उसने दूध पिया, खाना खाया नहीं खाया आदि चीजों का ध्यान रखकर आप  केयरटेकर की जॉब कर सकते हैं.

होम साइंस से कौन सी नौकरी मिलती है?

होम साइंस से कौन सी नौकरी मिलती है, इसके बारे में मैंने आलरेडी अपने इसी पोस्ट में ऊपर बता दिया है, कृपया उसे स्क्रॉल डाउन कर के पढ़े.

होम साइंस से टीचर कैसे बने?

अगर कोई छात्र होम साइंस से पोस्टग्रेजुएट की डिग्री लेकर टीचिंग लाइन में जाना जाता है, तो उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि वह किसी भी प्राइमरी स्कूल या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर बन सकता है, अगर वही वह एचडी की डिग्री दे देता है, तो किसी भी कॉलेज में आराम से किसी प्रोफेसर की जॉब का सकता है.

होम साइंस से बीएड करने के फायदे

अगर अपने गृह विज्ञान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ली है तो आप उसे विषय में यानी आप होम साइंस से b.Ed भी कर सकते हैं इसके अनेक फायदे हैं इससे आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर की जॉब का सकते हैं.

होम साइंस से m.a. करने के फायदे

अगर आपने होम साइंस से m.a. करने के फायदे के बारे में जानना है, उसके बारे में हमको बताएंगे, यह कोर्स करने के बाद छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने की संभावना है, बढ़ जाती हैं वह क्षेत्र निम्न है – प्लांट फिजियोलॉजी टेक्सटाइल डिजाइनिंग प्लांट ब्रीडिंग प्लांट कल्टीवेशन आदि.

प्लांट फिजियोलॉजी Home Science Government Jobs

प्लांट फिजियोलॉजी वनस्पति विज्ञान की एक शाखा है, जिसमें पौधों में होने वाली विभिन्न प्रकार की जैविक क्रियो का अध्ययन किया जाता है.

टेक्सटाइल डिजाइनिंग Home Science Government Jobs

अगर आपने होम साइंस से हमें क्या हुआ है, तो आपको टेक्सटाइल डिजाइन में भी अच्छी जॉब मिल सकती है. जिसमें सामान्य कपड़ों पर आधुनिक डिजाइन आधुनिक फैशन के डिजाइन करना होता है, यह जॉब ऑफ फुल टाइम कर सकते हैं.

Plant breeding Home Science Government Jobs

अगर बात करें प्लांट ब्रीडिंग में तो इसमें हमें नए पौधों के प्रजाति के बारे में पता करना होता है, और उसके नई प्रजाति यो के बारे में अध्ययन करना रहता है, और यह काम होम साइंस के स्टूडेंट आराम से कर सकते हैं.

होम साइंस डिप्लोमा

होम साइंस डिप्लोमा करने के लिए 10 + 2 क्लास में किसी भी सब्जेक्ट से कम से कम 50-60% के साथ पास होना चाहिए तब जाकर आप होम साइंस डिप्लोमा कर सकते हैं.

होम साइंस से डॉक्टर कैसे बने?

होम साइंस से पढ़ाई करके अगर आप भी सर्च कर रहे है, होम साइंस से डॉक्टर कैसे बने या होम साइंस से नर्सिंग कोर्स कौन सा करे तो इस पोस्ट में आप बन रहे हैं. मैं आपको कुछ स्टेप में ही बताऊंगा कि आप होम साइंस से डॉक्टर कैसे बने के बारे में तो होम साइंस से डॉक्टर बनने के लिए आपको एचडी करनी पड़ेगी और पीएचडी करने के लिए आपको 12वीं कक्षा में होम साइंस का सब्जेक्ट लेना पड़ेगा पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई में भी होम साइंस का सब्जेक्ट लेना पड़ेगा. Home Science Government Jobs

और जब ग्रेजुएशन आपका कंप्लीट हो जाएगा तो उसके बाद आपको मां भी होम साइंस सही करना पड़ेगा मां करने के बाद आपको एचडी में एडमिशन लेने के लिए नेट का एग्जाम पास करना होगा फिर नेट का एग्जाम पास करने के बाद ही आपको पीएचडी कोर्स में एडमिशन मिलेगा और एडमिशन के बाद आपको अपने रिसर्च और पढ़ाई को पूरी करनी पड़ेगी उसके बाद आपको डॉक्टर की पदवी मिलेगी. Home Science Government Jobs

होम साइंस से कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

अगर आप होम साइंस के स्टूडेंट है तो आपके लिए कहीं ऐसे बीएससी होम साइंस कोर्स है जो विश्वविद्यालय में उपलब्ध है, हम कोर्स होकर क्या आप आराम से अच्छी खासी जॉब कर सकते हैं तो उन पुरुषों के नाम कुछ किस प्रकार है-

Diploma in Home Science Home Science Government Jobs

BSc in Home Science

BEd in Home Economics

MSc in Home Science

MA in Home Economics

MSc Food Science and Biotechnology

MSc in Nutrition Science

MSc in Nutrition and Food Science 

Master of Food Science and Technology

Post Graduate Diploma in Home Economics

Postgraduate Certificate in Education in Home Economics

PhD in Home Economics

होम साइंस में कौन-कौन से विषय होते हैं?

बात करें होम साइंस में कौन-कौन से विषय होते हैं, तो बीएससी होम साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, समाजशास्त्र, ग्रामीण विकास, अर्थशास्त्र, बाल विकास, पारिवारिक संबंध और फ़ूड  न्यूट्रिशन जैसे प्रमुख विषय शामिल है.

होम साइंस से कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

होम साइंस से कौन सा कोर्स कर सकते हैं, इसके बारे में मैंने ऑलरेडी ऊपर बता रखा है कृपया आप स्क्रॉल डाउन करके उसे पोस्ट को पढ़े.

होम साइंस से पीएचडी कैसे करे

पीएचडी करने के लिए आपको होम साइंस 12वी क्लास में होम साइंस का सब्जेक्ट लेना पड़ेगा पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई में भी होम साइंस का सब्जेक्ट लेना पड़ेगा और जब ग्रेजुएशन आपका कंप्लीट हो जाएगा तो उसके बाद आपको मां भी होम साइंस सही करना पड़ेगा मां करने के बाद आपको एचडी में एडमिशन लेने के लिए नेट का एग्जाम पास करना होगा होम साइंस पीएचडी टॉपिक्स पर भी ध्यान देना होगा.

फिर नेट का एग्जाम पास करने के बाद ही आपको पीएचडी कोर्स में एडमिशन मिलेगा और एडमिशन के बाद आपको अपने रिसर्च और पढ़ाई को पूरी करनी पड़ेगी उसके बाद आपको डॉक्टर की पदवी मिलेगी.

Home Science Government Jobs

गृह विज्ञान में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप गवर्नमेंट जॉब देख रहे हैं,तो आपके लिए मैं जो जानकारी लाया हु उसमे आप अपना कैरियर बना सकते हैं जैसे की महिला बाल विकास अधिकारी और टीचर.

महिला बाल विकास अधिकारी

महिला विकास अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान या अन्य किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है. भले ही वह 12वीं में कोई भी सब्जेक्ट ले लेकिन ग्रेजुएशन में पास होना जरूरी है, तो महिला बाल विकास अधिकारी का आवेदन कर सकता है, और इसमें जो सैलरी मिलती है ,वह 5 से 10000 प्रतिमा मिलती है.

टीचर 

अगर कोई छात्र होम साइंस से पोस्टग्रेजुएट की डिग्री लेकर टीचिंग लाइन में जाना जाता है, तो उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि वह किसी भी प्राइमरी स्कूल या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर बन सकता है, अगर वही वह phd की डिग्री दे देता है, तो किसी भी कॉलेज में आराम से किसी प्रोफेसर की जॉब का सकता है.

Watch Also Bharti Jha Web Series 2024, Instagram, Wiki, Biography, Networth, Age, Husband, Boyfriend

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के पोस्ट में हमने जाना की होम साइंस करने के बाद आपका करियर बस खाना बनाने तक ही सीमित नही है, बल्कि आप अपने करियर को और भी आगे लेकर जा सकते है और प्राइवेट ही नही होम साइंस गवर्नमेंट जॉब्स Home Science Government Jobsआसानी से मिल सकती है , तो अप सभी को मेरा पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरुर बताये.

Leave a Comment